कांग्रेस का आरोप- अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार, सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का हवाला दिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 5, 2023 07:33 PM2023-08-05T19:33:29+5:302023-08-05T19:34:47+5:30

अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण का हवाला देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

Congress alleges BJP is misusing investigative agencies to benefit Adani | कांग्रेस का आरोप- अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार, सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का हवाला दिया

(फाइल फोटो)

Highlights सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का हवाला देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोपअडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोपअंबुजा सीमेंट्स द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण का हवाला दिया

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को एक सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप ने अपने कंपटीशन वाली कंपनियों पर डाली गई जांच एजेंसियों की रेड के चलते फायदा उठाया है।

अडानी समूह के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स द्वारा सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण का हवाला देते हुए ने कहा कि 28 अप्रैल 2023 को खबर आई कि भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी श्री सीमेंट, सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करने वाली है। इसके बाद 21 जून 2023 को इसी कड़ी में खबर आई कि इनकम टैक्स ने श्री सीमेंट से जुड़ी पांच जगहों पर छापेमारी की है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 9 जुलाई 2023 को श्री सीमेंट कंपनी, सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण की दौड़ से बाहर हो जाती है। फिर 3 अगस्त 2023 को पता चलता है कि अडानी के स्वामित्व वाली अंबुजा सीमेंट्स ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया है। यह पैटर्न दिखाता है कि देश की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री के पूंजीपति मित्रों को अमीर बनाने का काम हो रहा है और देश की बहुमूल्य संपत्तियों को अडानी समूह को सौंपा जा रहा है।

बता दें कि ये पहली बाक नहीं है जब अडानी समूह को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधे हमला बोला हो। कांग्रेस लंबे समय से अडानी समूह की कंपनियों पर जारी की गई हिंडनहर्ग रिपोर्ट की जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रही है। कांग्रेस नेता जयराम नरेश का दावा है कि नियमों को कमजोर बनाकर केंद्र सरकार ने अडानी समूह को अवैध फायदा पहुंचाया।

जयराम नरेश का कहना है कि  शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के लिए नियम होते हैं।  इन नियमों से पता चलता था कि विदेशी निवेशकों के पीछे का मुख्य निवेशक कौन है?  उन्होंने आरोप लगाया है कि 31 दिसंबर, 2018 को इन नियमों को कमजोर किया गया, फिर 21 अगस्त 2019 को नियमों को हटा दिया गया। कांग्रेस नेता का कहना है कि इसका फायदा अडानी समूह को दिया गया। 

Web Title: Congress alleges BJP is misusing investigative agencies to benefit Adani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे