कांग्रेस ने एमएनएफ पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:19 IST2021-10-25T22:19:49+5:302021-10-25T22:19:49+5:30

कांग्रेस ने एमएनएफ पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया
आइजोल, 25 अक्टूबर कांग्रेस ने सोमवार को सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पर 30 अक्टूबर को तुइरियाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल के पक्ष में वोट डालने के लिए मिजोरम के राज्य कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया।
हालांकि, सत्तारूढ़ एमएनएफ ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह "निराधार" है।
आइजोल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता डॉ लल्लियानचुंगा ने आरोप लगाया कि तुइरियाल विधानसभा क्षेत्र के कई सरकारी कर्मचारियों को सत्तारूढ़ दल ने एमएनएफ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिये धमकाया है। कांग्रेस ने इसे ‘‘अलोकतांत्रिक’’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इस मामले को नजरअंदाज नहीं कर सकती है, क्योंकि यह वास्तव में अलोकतांत्रिक है और देश के संविधान का उल्लंघन है। हम मामले को देखेंगे और अपने तरीके से इसकी जांच करेंगे।’’
लल्लियानचुंगा ने मुख्यमंत्री और एमएनएफ अध्यक्ष जोरामथंगा पर भी लोगों को उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया।
मतदाताओं के साथ एकजुटता दिखाते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए।
इस उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है ।
इस सीट से विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना का अगस्त में निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। इस सीट पर 9,092 महिला मतदाताओं सहित कुल 17,911 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे ।
मतगणना दो नवंबर को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।