कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर कोष आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:00 IST2021-03-16T20:00:36+5:302021-03-16T20:00:36+5:30

Congress accuses Himachal Pradesh government of discrimination in fund allocation | कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर कोष आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर कोष आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया

शिमला, 16 मार्च हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कोष आवंटन के दौरान वे केवल अपने विधानसभा क्षेत्रों का ही ख्याल रखते हैं और बाकी सभी क्षेत्रों की उपेक्षा करते हैं।

इन आरोपों से इनकार करते हुए ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए कोष आवंटित करने के दौरान राज्य के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों का ध्यान रखा जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जवाली निर्वाचन क्षेत्र के लिए हाल में 162 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया है तथा अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे कदम उठाए गए हैं।

राज्य विधानसभा के बजट सत्र में ‘सिंचाई, जल आपूर्ति तथा स्वच्छता’ विषय पर बोलते हुए अग्निहोत्री ने जल शक्ति मिशन के तहत कोष के आवंटन पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री तथा जल शक्ति मंत्री विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के कोष आवंटन के वक्त केवल अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों क्रमश: सिराज तथा धरमपुर का ही ध्यान रखते हैं।

कांग्रेस विधायक आशा कुमार ने कहा कि ‘हम दो हमारे दो’ सिद्धांत केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress accuses Himachal Pradesh government of discrimination in fund allocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे