कांग्रेस ने लगाया PM मोदी पर आरोप, कहा- देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार

By भाषा | Updated: June 27, 2018 22:45 IST2018-06-27T22:45:12+5:302018-06-27T22:45:12+5:30

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सेना को समुचित बजट मुहैया नहीं कराया जा रहा है और यह सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति कर रही है।

Congress accused on PM Narendra Modi says, Government is compromising with the security of the country | कांग्रेस ने लगाया PM मोदी पर आरोप, कहा- देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार

कांग्रेस ने लगाया PM मोदी पर आरोप, कहा- देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार

नई दिल्ली, 27 जून: कांग्रेस ने झारखंड में नक्सली हमले में छह जवानों की मौत पर बुधवार को दुख जताया और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जवानों और देश की सुरक्षा के साथ समझौता रही है। पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सेना को समुचित बजट मुहैया नहीं कराया जा रहा है और यह सरकार जवानों की शहादत पर राजनीति कर रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'नक्सली हमले में जगुआर फोर्स से छह जवान शहीद हो गए हैं। हम सभी इस पर शोकाकुल हैं। हम सरकार से सवाल करना चाहते हैं कि क्या देश की आंतरिक सुरक्षा खतरे में है? क्या सरकार जवानों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही है?' 

उन्होंने कहा कि संसदीय समिति की रिपोर्ट में हथियारों की कमी की बात सामने आई है और सरकार सेना के बजट में लगातार कटौती कर रही है।प्रियंका ने दावा किया, 'रक्षा क्षेत्र के लिए मेक इन इंडिया के तहत 25 परियोजनाओं की घोषणा की गई लेकिन ये शुरू नहीं हो सकीं। मेक इन इंडिया पूरी तरह फ्लॉप रहा है।' 

उन्होंने आरोप लगाया, 'सेना के बजट में कटौती कर विश्वासघात किया जा रहा है। देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस विषय पर चुप क्यों हैं?' उन्होंने आरोप लगाया कि सैनिकों को लेकर इस सरकार में साफ नीति और साफ नीयत की कमी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Congress accused on PM Narendra Modi says, Government is compromising with the security of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे