केरल में दो लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि, अब तक 37 मामले आए

By भाषा | Updated: July 19, 2021 21:35 IST2021-07-19T21:35:31+5:302021-07-19T21:35:31+5:30

Confirmation of Zika virus infection in two people in Kerala, 37 cases have come so far | केरल में दो लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि, अब तक 37 मामले आए

केरल में दो लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि, अब तक 37 मामले आए

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा कि दो और लोगों में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक इसके कुल 37 मामले आए हैं जिनमें से सात मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि कट्टीकोणम, तिरुवनंतपुरम की 41 वर्षीय महिला और कुमारापुरम के एक डॉक्टर (31) में इस जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जॉर्ज ने कहा कि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित पाए गए सभी लोगों की हालत अभी संतोषजनक है।

राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन और स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने और वार्ड स्तर पर साफ-सफाई समितियों को मजबूत करने के लिए 16 जुलाई को बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of Zika virus infection in two people in Kerala, 37 cases have come so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे