प्रश्नकाल के दौरान असम के विधायकों की अनुपस्थिति से चिंता

By भाषा | Updated: December 24, 2021 18:17 IST2021-12-24T18:17:33+5:302021-12-24T18:17:33+5:30

Concern over absence of Assam MLAs during Question Hour | प्रश्नकाल के दौरान असम के विधायकों की अनुपस्थिति से चिंता

प्रश्नकाल के दौरान असम के विधायकों की अनुपस्थिति से चिंता

गुवाहाटी, 24 दिसंबर प्रश्नकाल के लिए अपने प्रश्न सौंपने वाले 40 प्रतिशत से अधिक विधायक शुक्रवार को विधानसभा में उनकी बारी आने पर अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को विधानसभा के शीत सत्र का आखिरी दिन भी था।

दिन के लिए सूचीबद्ध 20 सवालों में से 60 मिनट के सत्र के दौरान 16 प्रश्न लिए गए, जिसके साथ ही सदन में दिन की कार्यवाही पूरी हो गई।

बहरहाल, सात सवालों को छोड़ना पड़ा क्योंकि जिन विधायकों ने ये सवाल उठाए थे वे विधानसभा में मौजूद नहीं थे।

सात अनुपस्थित विधायकों में से दो-दो भाजपा, कांग्रेस और एआईयूडीएफ के और एक असम गण परिषद् से हैं।

माकपा विधायक मनोरंजन तालुकदार ने कहा कि दिन की कार्यवाही तय समय से 30 मिनट पहले शुरू हुई और संवाद के अभाव के कारण विधायक प्रश्नकाल के दौरान उपस्थित नहीं हुए होंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष ने कल घोषणा की थी कि सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजे शुरू होगी। संवाद की कमी रही होगी लेकिन विधायकों की भी गलती थी। प्रश्नकाल काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि विभिन्न सामयिक मुद्दों पर सूचनाएं साझा की जाती हैं और उसी समय उस पर चर्चा होती है।’’

सदन की कार्यवाही के समय में फेरबदल इसलिए की गई ताकि मुस्लिम विधायक जुम्मे की नमाज अदा कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Concern over absence of Assam MLAs during Question Hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे