राष्ट्रपति की जाति को लेकर टिप्पणी करने पर खड़गे और केजरीवाल पर शिकायत दर्ज

By रुस्तम राणा | Published: May 27, 2023 03:13 PM2023-05-27T15:13:44+5:302023-05-27T15:13:44+5:30

नेताओं के खिलाफ यह शिकायत नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए कथित रूप से "उकसाने वाली" टिप्पणी करने के लिए की गई है।

Complaint filed against Kharge and Kejriwal for commenting on President's caste | राष्ट्रपति की जाति को लेकर टिप्पणी करने पर खड़गे और केजरीवाल पर शिकायत दर्ज

राष्ट्रपति की जाति को लेकर टिप्पणी करने पर खड़गे और केजरीवाल पर शिकायत दर्ज

Highlightsशिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बयान समुदायों/समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के इरादे से दिया गया हैकांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन उद्घाटन का विरोध करते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया है

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इन नेताओं के खिलाफ यह शिकायत नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए कथित रूप से "उकसाने वाली" टिप्पणी करने के लिए की गई है।  

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विनीत जिंदल नाम के एक सुप्रीम कोर्ट के वकील ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बयान समुदायों/समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के इरादे से दिया गया है और उनके राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भारत सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने की कोशिश की जा रही है जो भारतीय दंड संहिता की धारा 121, 153(ए), 505 और 34 के तहत आता है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने नए संसद भवन उद्घाटन का विरोध करते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया है। सभी विपक्षी दलों का कहना है कि ये लोकतांत्रिक नहीं है। विपक्ष का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से नई संसद भवन का उद्घाटन न करा कर प्रधानमंत्री उनके पद का अपमान कर रहे हैं। 

विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन के उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने का विरोध किया था और कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी बजाए राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन कराना चाहिए।
 

 

Web Title: Complaint filed against Kharge and Kejriwal for commenting on President's caste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे