दिल्ली NRC विवादः बीजेपी ने सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज करवाई पुलिस में शिकायत, ये लगाए आरोप

By रामदीप मिश्रा | Published: September 26, 2019 01:51 PM2019-09-26T13:51:31+5:302019-09-26T13:51:31+5:30

दिल्ली NRC विवादः शिकायत में बीजेपी ने आगे कहा, 'कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके साथी विधायक द्वारा एनआरसी के बारे में मीडिया में जानबूझकर इस प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई।'

Complaint filed against CM Arvind Kejriwal and Saurabh Bhardwaj by BJP for spreading false rumours on NRC | दिल्ली NRC विवादः बीजेपी ने सीएम केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज करवाई पुलिस में शिकायत, ये लगाए आरोप

File Photo

Highlightsएनआरसी पर दिए बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।ये शिकायत बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और नीलकांत बख्शी ने दर्ज करवाई है।

एनआरसी पर दिए बयान को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। ये शिकायत बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और नीलकांत बख्शी ने दर्ज करवाई है।

शिकायत में कहा गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज द्वारा दिल्ली में एनआरसी के बारे में झूठी अफवाह फैलाई गई हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस में जारी कार्य के बारे में झूठ बोला है। साथ ही साथ यूपी, बिहार, राजस्थान और उड़ीसा के नागरिकों की तुलना घुसपैठियों से की है। इसके अलावा राज्य शांति व्यवस्था को भंग करने की साजिश रचने की कोशिश की गई है। 

शिकायत में बीजेपी ने आगे कहा, 'कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके साथी विधायक द्वारा एनआरसी के बारे में मीडिया में जानबूझकर इस प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, जिससे न केवल एनआरसी के बारे में आमजन में भ्रम की स्थिति पैदा हो बल्कि साथ ही शहर में कानून व्यवस्था की भी समस्या खड़ी होने की भी संभावना है।'

बीजेपी का कहना है कि इन दोनों नेताओं ने कहा है कि दिल्ली में एनआरसी लागू होने की स्थिति में यूपी, बिहार, राजस्थान और उड़ीसा के लोगों को दिल्ली से बाहर निकाल दिया जाएगा। 


आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा थाकि यदि यहां राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू हुई तो सबसे पहले उन्हें (तिवारी को) ही शहर छोड़ना पड़ेगा। वहीं, तिवारी ने कहा था कि इस टिप्पणी ने केजरीवाल के असली चेहरे को सामने ला दिया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी प्रमुख 'पूर्वांचली' जैसे प्रवासियों को बाहर करना चाहते हैं। पूर्वांचली कहे जाने वाले लोग मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं।

इस बीच, एक अलग संवाददाता सम्मेलन में आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने तिवारी से पूछा था कि क्या उनके पास दिल्ली में 1971 से निवास करने का सबूत है। यदि उनके पास सबूत नहीं है तो उन्हें रोजगार की तलाश में उत्तर प्रदेश, ओडिशा और बिहार से आये लोगों के लिए संकट नहीं पैदा करना चाहिए। 

Web Title: Complaint filed against CM Arvind Kejriwal and Saurabh Bhardwaj by BJP for spreading false rumours on NRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे