पीएम मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी से करने वाली किताब को लेकर बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज
By भाषा | Updated: January 13, 2020 07:47 IST2020-01-13T07:47:34+5:302020-01-13T07:47:34+5:30
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है। इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा सांसद ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गोयल की इस पुस्तक का शीर्षक है, ‘‘आज के शिवाजी - नरेन्द्र मोदी।’’
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है। इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा सांसद ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की।
शिवसेना सांसद संजय रावत ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘शाबाश भाजपा’’। उन्होंने कहा कि गोयल पहले भी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पर हमला कर चुके हैं और महाराष्ट्र तथा मराठी भाषी लोगों को गालियां दे चुके हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य छत्रपति सम्भाजी राजे ने पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।