राकेश टिकैत का फेसबुक पर फर्जी पेज बनाने के खिलाफ शिकायत कीः बीकेयू अधिकारी
By भाषा | Updated: February 5, 2021 01:50 IST2021-02-05T01:50:41+5:302021-02-05T01:50:41+5:30

राकेश टिकैत का फेसबुक पर फर्जी पेज बनाने के खिलाफ शिकायत कीः बीकेयू अधिकारी
गाज़ियाबाद (उप्र), चार फरवरी भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया है और उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।
बीकेयू के प्रेस प्रकोष्ठ के प्रभारी शमशेर राणा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शिकायत और पेज के स्क्रीनशॉट को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशंबी थाने के अधिकारियों को भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि एक परिचित ने टिकैत की फर्जी आईडी के बारे में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर दो) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जब पुलिस को लिखित में शिकायत मिलेगी, तब कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।