पिछले 70 वर्षों की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में ज्यादा काम किया है : नड्डा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:12 IST2021-06-22T22:12:09+5:302021-06-22T22:12:09+5:30

Compared to the last 70 years, PM Modi has done more work in the interest of farmers: Nadda | पिछले 70 वर्षों की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में ज्यादा काम किया है : नड्डा

पिछले 70 वर्षों की तुलना में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में ज्यादा काम किया है : नड्डा

नयी दिल्ली, 22 जून भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पिछले 70 वर्षों की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में ज्यादा काम किया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य वापस ले लिया जाएगा उन्हें गौर करना चाहिए कि इस बार गेहूं और धान की रिकॉर्ड खरीदारी हुई है। एक बयान जारी कर नड्डा ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों को फायदा मिला है।

बयान के अनुसार उन्होंने यहां भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक में ये टिप्पणियां कीं।

नड्डा ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें बिचौलियों के चंगुल से बचाने के लिए मोदी तीन कृषि कानून लेकर आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट योजना, नीम युक्त यूरिया से किसानों को सीधे फायदा पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में दस करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण किया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कारोना वायरस महामारी के दौरान किसानों के खाते में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि चार किस्तों में भेजी गई।

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने उर्वरक पर सब्सिडी भी बढ़ाई है। किसानों के लिए प्रति महीने तीन हजार रुपये पेंशन की भी व्यवस्था की गई है।

किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि बैठक में भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर, किसान मोर्चा के प्रभारी और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव तथा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Compared to the last 70 years, PM Modi has done more work in the interest of farmers: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे