राजस्थान में 73 सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन संयत्र लगाने में मदद कर रही हैं कंपनियां
By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:42 IST2021-06-23T19:42:32+5:302021-06-23T19:42:32+5:30

राजस्थान में 73 सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन संयत्र लगाने में मदद कर रही हैं कंपनियां
जयपुर, 23 जून राजस्थान में कारपोरेट जगत 73 राजकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर आक्सीजन संयत्र स्थापित करने में मदद कर रहा है।
उनमें से 27 आक्सीजन संयत्रों को दान के जरिये जबकि शेष को सीएसआर के जरिेये स्थापित किये जायेंगे। चार आक्सीजन संयत्र मई में चालू हो गये है।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चरम के दौरान स्थानीय उद्योगों ने हर दिन 3,000 से अधिक आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करके राज्य में चिकित्सा आक्सीजन प्रबंधन को मजबूत किया था।
उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने बताया, ‘‘ कोरोना वायरस काल के चरम के दौरान हमने कारपोरेट जगत की सीएसआर शाखा को कोविड राहत के लिये सीएसआर दिशानिर्देशें के अनुसार सहायता प्रदान करने के लिये लिखा था। स्थानीय दल औद्योगिक संघों के सम्पर्क में था। हमें उद्योगों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से भी अच्छा सहयोग मिला।’’
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय आक्सीजन की अभूतपूर्व मांग के दौरान भी राज्य के उद्योग विभाग ने स्थानीय उद्योगों की मदद से अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायता की थी।
उन्होंने बताया कि अचानक मांग के बढने से चिकित्सकीय आक्सीजन की ढुलाई एक बडी चुनौती थी। विभाग ने लगभग 26,000 औद्योगिक आक्सीजन सिलेंडरों का अधिग्रहण किया और उन्हें चिकित्सा के काम के लिये प्रयोग मे लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।