दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में कोष में कथित अनियमितता की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी

By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:40 IST2021-03-12T18:40:54+5:302021-03-12T18:40:54+5:30

Committee will be constituted to investigate alleged irregularities in funds in 12 colleges of Delhi Government | दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में कोष में कथित अनियमितता की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी

दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में कोष में कथित अनियमितता की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी

नयी दिल्ली, 12 मार्च दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों में कोष की कथित अनियमितता के मामले में पड़ताल के लिए शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय को एक जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया।

सरकार के एक बयान के अनुसार सिसोदिया ने कहा कि यह देखने के बाद निर्देश दिया गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों में शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मियों का वेतन नहीं दिया गया है और अनेक कॉलेजों ने तीसरी तिमाही के अनुदानों का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया।

सिसोदिया ने बयान में कहा, ‘‘अगर कॉलेजों ने वेतन नहीं दिया है तो कॉलेज के कोष का क्या किया गया? क्या वजह है कि उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किये गये? उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं करने से वित्तीय अनियमितता का संकेत मिलता है। यह जांच और जवाबदेही से बचने की कोशिश लगती है।’’

जांच समिति इस बात का पता लगाएगी कि तीसरी तिमाही के अनुदान और मौजूदा अधिशेष कोष कैसे खर्च किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों द्वारा किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता के खिलाफ मजबूत से मजबूत कार्रवाई की जाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committee will be constituted to investigate alleged irregularities in funds in 12 colleges of Delhi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे