लोगों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: खट्टर
By भाषा | Updated: January 16, 2021 20:32 IST2021-01-16T20:32:28+5:302021-01-16T20:32:28+5:30

लोगों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: खट्टर
चंडीगढ़,16 जनवरी हरियाणा के 77 स्थानों पर शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
खट्टर ने टीका लगवाने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करते हुए कहा कि राज्य को कोविशील्ड की 2.4 लाख से ज्यादा और कोवैक्सीन की 20,000 खुराकें प्राप्त हुई हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा और टीकों की भारी मांग को देखते हुए प्राथमिकता तय कर ली गई हैं।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के लिए बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि टीका सुरक्षित है और 67 लाख लोगों को चरणबद्ध तरीके से इसमें शामिल किया जाएगा।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य)प्रभजोत सिंह ने कहा कि दिशा निर्देश के अनुसार गर्भवती महिलाओं , स्तनपान कराने वाली माताओं और 18 साल से कम उम्र के युवाओं को टीका नहीं लगाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।