आयोग ने उप्र, हरियाणा, राजस्थान को एनसीआर के उद्योगों में पीएनजी का प्रयोग करने को कहा

By भाषा | Updated: August 14, 2021 12:56 IST2021-08-14T12:56:15+5:302021-08-14T12:56:15+5:30

Commission asks UP, Haryana, Rajasthan to use PNG in NCR industries | आयोग ने उप्र, हरियाणा, राजस्थान को एनसीआर के उद्योगों में पीएनजी का प्रयोग करने को कहा

आयोग ने उप्र, हरियाणा, राजस्थान को एनसीआर के उद्योगों में पीएनजी का प्रयोग करने को कहा

नयी दिल्ली, 14 अगस्त वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सभी चिह्नित औद्योगिक इकाइयों का संचालन पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) से करने के लिए एक समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

बृहस्पतिवार को जारी निर्देशों के अनुसार, आयोग ने तीनों राज्यों को एनसीआर में औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति के लिए एक कार्य योजना विकसित करने के लिए भी कहा है, जहां बुनियादी ढांचा और गैस की आपूर्ति उपलब्ध नहीं है।

हरियाणा के एनसीआर जिलों में, 1,469 चिह्नित औद्योगिक इकाइयों में से 408 में पहले ही पीएनजी का प्रयोग शुरू कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में, एनसीआर में ऐसी 2,273 में से 1,161 इकाइयां अब पीएनजी पर चल रही हैं। राजस्थान में ऐसी 436 में से केवल 124 में ही अब तक पीएनजी का प्रयोग हो रहा है।

आयोग ने इन राज्यों को उन उद्योगों का ऑडिट एवं निरीक्षण करने के लिए कहा है, जो पहले से ही पीएनजी आपूर्ति से जुड़े हैं, और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि ये इकाइयां किसी अन्य प्रदूषणकारी ईंधन जैसे कोयला आदि का उपयोग नहीं कर रही हों।

राज्यों को एनसीआर क्षेत्र में गैर-अनुमोदित ईंधन के उपयोग को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चूक करने वाली इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

तीनों राज्य को आयोग को अनुपालन रिपोर्ट सौंपने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commission asks UP, Haryana, Rajasthan to use PNG in NCR industries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे