तमिलनाडु पुलिस के दो निरीक्षकों एवं वेश्याघर संचालकों के बीच मिलीभगत का पता चला, मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 16, 2021 08:56 PM2021-11-16T20:56:39+5:302021-11-16T20:56:39+5:30

Collusion detected between two Tamil Nadu police inspectors and brothel operators, case registered | तमिलनाडु पुलिस के दो निरीक्षकों एवं वेश्याघर संचालकों के बीच मिलीभगत का पता चला, मामला दर्ज

तमिलनाडु पुलिस के दो निरीक्षकों एवं वेश्याघर संचालकों के बीच मिलीभगत का पता चला, मामला दर्ज

चेन्नई (तमिलनाडु), 16 नवंबर वेश्याघर चलाने वालों से ‘मौद्रिक लाभ’ लेने को लेकर यहां दो पुलिस निरीक्षकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने एक बयान में बताया कि दोनों ने 2018 में अनैतिक हरकत विरोधी इकाई में काम करने के दौरान कुछ लोगों को कथित रूप से वेश्याघर चलाने दिया एवं बदले में ‘‘उनसे मौद्रिक लाभ अर्जित’’ किया।

इन दोनों निरीक्षकों के परिसरों की तलाशी ली गयी है। दोनों अब यहां अलग-अलग थानों में अपराध एवं कानून व्यवस्था के विभिन्न पदों पर आसीन हैं।

पुलिस ने कहा कि दोनों के विरूद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collusion detected between two Tamil Nadu police inspectors and brothel operators, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे