गाजियाबाद (उप्र), 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को घने कोहरे की वजह से दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से एक बच्चे और एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि इस दुर्घटना में 13 वर्षीय एक किशोरी और 14 महीने के बच्चे की मौत हो गई, वे अपने परिवार के साथ एक ट्रक से पंजाब के पटियाला जिले से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि संजय और उसका दोस्त अपने परिवार को हाथरस जिले स्थित अपने गांव ले जा रहे था तभी मसुरी कस्बे के निकट राजमार्ग पर घने कोहरे से दृश्यता कम होने की वजह से ट्रक अपने आगे वाले ट्रक से जा टकराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।