ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच हुई टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 31, 2020 13:37 IST2020-12-31T13:37:47+5:302020-12-31T13:37:47+5:30

Collision between tractor trolley and truck, two people died | ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच हुई टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के बीच हुई टक्कर, दो व्यक्तियों की मौत

बहराइच (उप्र), 31 दिसम्बर बहराइच जिले के फखरपुर क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

फखरपुर थाना प्रभारी एस.पी. त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात कैसरगंज थाना क्षेत्र स्थित अतरौलिया गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली गन्ना लादकर पारले चीनी मिल जा रही थी। रास्ते में फखरपुर थाना क्षेत्र के खलीफतपुर के पास एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी और उसके नीचे दब जाने से चालक माधव राज यादव (45) एवं एक अन्य सवार रामकुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के कारण रात में थोड़े समय के लिए राजमार्ग पर आवागमन अवरूद्ध हुआ।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collision between tractor trolley and truck, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे