राजस्थान के बीकानेर जिले में सोमवार (18 नवबंर) को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें करीब 10 लोगों की मौत और 20 से 25 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबरें आ रही हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक यह हादसा श्री डूंगरगढ़ के पास एनएस 11 पर हुआ।
रिपोर्ट् के मुताबिक एक ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई। जिसमें कई लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 लोग घायल हैं। घटनास्थल पर मौजूद प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।
घटनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर जोधासर और सेरूणा गांव के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों से भरी एक बस सामने से आ रहे ट्राले में टकरा गयी।
उन्होंने कहा कि हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 25 अन्य घायल हैं जिन्हें बीकानेर और आसपास के अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी और टक्कर के बाद उसमें आग लग गयी।