मणिपुर में कॉलेज छात्र की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 22, 2021 18:22 IST2021-12-22T18:22:23+5:302021-12-22T18:22:23+5:30

College student shot dead in Manipur | मणिपुर में कॉलेज छात्र की गोली मारकर हत्या

मणिपुर में कॉलेज छात्र की गोली मारकर हत्या

इम्फाल, 22 दिसंबर मणिपुर के थौबल जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने पिता-पुत्र पर गोलियां चलाई, जिसमें 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई जबकि उसके पिता घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

थौबल के पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार रात में दो राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों ने जिले के मयाई लेकाई इलाके के हेरोक पार्ट 2 में एक -दूसरे पर पथराव किया ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में देर रात एक बजे नकाबपोश अज्ञात बंदूकधारी पीड़ित निंगथाउजम रोहित के घर घुस आया और पथराव की घटना को लेकर उसके बड़े भाई का अपहरण करने की कोशिश की। रोहित और उसके पिता ने अज्ञात बंदूकधारी को रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी।

इस घटना में थौबल कॉलेज के छात्र रोहित की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। उसके पिता एन प्रेमचंद्र भी गोलीबारी में घायल हो गए। रोहित की मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना में चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने हेरोक में धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बीएसएफ कर्मियों की तैनाती की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: College student shot dead in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे