पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये 3.35 लाख करोड़ रुपये का संग्रह

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:03 IST2021-07-19T16:03:41+5:302021-07-19T16:03:41+5:30

Collection of Rs 3.35 lakh crore through excise duty on petrol and diesel in the last financial year | पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये 3.35 लाख करोड़ रुपये का संग्रह

पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिये 3.35 लाख करोड़ रुपये का संग्रह

नयी दिल्ली, 19 जुलाई सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोल-डीजल पर केंद्र की ओर से लगाए जाने वाले उत्पाद शुल्क के जरिए राजस्व का संग्रह 88 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क का संग्रह बढ़कर 3.35 लाख करोड़ रुपये हो गया जो इससे एक साल पहले 1.78 लाख करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा कि यह संग्रह और भी बढ़ा होता, लेकिन लॉकडाउन और दूसरे प्रतिबंधों के कारण ईंधन की बिक्री में कमी आई।

रामेश्वर तेली के मुताबिक, 2018-19 में पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क के जरिए 2.13 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का संग्रह हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collection of Rs 3.35 lakh crore through excise duty on petrol and diesel in the last financial year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे