तटरक्षक बल ने दीव के पास डूबती नौका से सात मछुआरों को बचाया

By भाषा | Published: September 14, 2021 09:56 AM2021-09-14T09:56:14+5:302021-09-14T09:56:14+5:30

Coast Guard rescues seven fishermen from sinking boat near Diu | तटरक्षक बल ने दीव के पास डूबती नौका से सात मछुआरों को बचाया

तटरक्षक बल ने दीव के पास डूबती नौका से सात मछुआरों को बचाया

नयी दिल्ली, 14 सितंबर भारतीय तटरक्षक बल ने दीव के वनकबारा तट के पास एक डूबती नाव से सात मछुआरों को बचाया। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मछली पकड़ने की नाव में कुछ खराबी आ गई थी और वह तट के पास समुद्र में फंस गई थी।

दीव प्रशासन से सोमवार रात आठ बजे इसकी सूचना मिलने पर तटरक्षक बल ने पोरबंदर से स्वदेश निर्मित ‘उन्नत एवं हल्के हेलीकाप्टर’ को इस बचाव अभियान के लिए तैनात किया और ठंडे मौसम तथा अंधेरे में वनकबारा तट, जो कि पोरबंदर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां पर बचाव कार्य शुरू किया गया।

बयान में कहा गया कि घने अंधेरे और समुद्र में पेश आती कठिनाईयों के बावजूद कुशल पायलटों ने एक घंटे में अभियान पूरा किया और सातों मछुआरों को बचा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard rescues seven fishermen from sinking boat near Diu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे