नयी दिल्ली, एक जुलाई तटरक्षक बल ने बृहस्पतिवार को अंडमान सागर में खराब हुई मछली पकड़ने वाली एक नौका से सात मछुआरों को बचा लिया। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
नौका के गियर बॉक्स में गड़बड़ी आ गई थी।
बयान में कहा गया है कि आरएसएन-टू नौका ने बुधवार सुबह पोर्ट ब्लेयर स्थित तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को एक आपात संदेश भेजा था।
बयान के अनुसार, ‘‘...तलाश अभियान के दौरान बृहस्पतिवार सुबह यह नौका तिल्लानहोंग द्वीप के पास मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।