तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप से 370 किलोमीटर दूर 11 मछुआरों के साथ लापता नौका का पता लगाया

By भाषा | Updated: April 28, 2021 20:32 IST2021-04-28T20:32:10+5:302021-04-28T20:32:10+5:30

Coast Guard discovers missing boat with 11 fishermen 370 km from Lakshadweep | तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप से 370 किलोमीटर दूर 11 मछुआरों के साथ लापता नौका का पता लगाया

तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप से 370 किलोमीटर दूर 11 मछुआरों के साथ लापता नौका का पता लगाया

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बुधवार को लापता नौका मर्सिडिज का पता लक्षद्वीप से 370 किलोमीटर दूर लगाया और जिसपर सवार 11 मछुआरे सुरक्षित हैं। यह नौका शनिवार से लापता थी । आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है ।

आईसीजी के बयान के अनुसार, मर्सिडिज नौका छह अप्रैल को मछली पकड़ने वाले बंदरगाह थेंगापट्टनम से रवाना हुई थी और ये मछुआरे केरल के पश्चिम में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिये 30 दिनों के लिये गए थे ।

इसमें कहा गया है कि पिछले शनिवार को तमिलनाडु के मात्स्यकी प्राधिकार ने मछली पकड़े के परिचालन क्षेत्र में मलवा देखा और अनुमान लगाया कि यह नौका संभवत: डूब गयी हो और इसी के संबंध में आईसीजी को सूचित किया ।

बयान के अनुसार, आईसीजी ने पिछले शनिवार को मर्सिडिज के लिये तलाशी एवं बचाव मिशन गोवा से 1100 किलोमीटर दूर शुरू किया था । चार दिनों तक तलाश के बाद लक्षद्वीप से 370 किलोमीटर दूर लापता नौका का पता लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coast Guard discovers missing boat with 11 fishermen 370 km from Lakshadweep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे