कोयला घोटाला : सीबीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

By भाषा | Updated: January 18, 2021 21:12 IST2021-01-18T21:12:33+5:302021-01-18T21:12:33+5:30

Coal scam: CBI questioned senior police officer | कोयला घोटाला : सीबीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

कोयला घोटाला : सीबीआई ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

कोलकाता, 18 जनवरी सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने करोड़ों रुपये के कोयला घोटाला मामले में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथागत बसु से पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने इस बारे में बताया।

चंदननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त बसु पूछताछ के लिए सुबह एजेंसी के निजाम पैलेस कार्यालय पहुचे।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के मुताबिक, मामले में बसु समेत दो आईपीएस अधिकारियों को तलब किया गया था।

ईस्टर्न कोलफील्ड की बंद कोयला खदानों से अवैध तौर पर कोयला निकालने के मामले में कई लोगों की संलिप्तता पायी गयी है। आरोप है कि हवाला के जरिए रकम का लेन-देन हुआ जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच कर रहा है।

सीबीआई के अधिकारियों ने छानबीन के तहत 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों समेत 45 जगहों पर छापेमारी की थी।

एजेंसी ने कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया है और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से अवैध खनन मामले में की गयी कार्रवाई के विवरण मांगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal scam: CBI questioned senior police officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे