कानपुर के पास रेल हादसा, देर रात पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 20, 2019 04:02 AM2019-04-20T04:02:23+5:302019-04-20T04:02:23+5:30

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

coaches of poorva express plying derailed near rooma village in kanpur | कानपुर के पास रेल हादसा, देर रात पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

कानपुर के पास रेल हादसा (फोटो- एएनआई)

कानपुर के रूमा में शुक्रवार देर रात करीब 12.51 बजे ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। साथ ही 4 डिब्बे भी घटना के दौरान पलट भी गए। मिली जानकारी के अनुसार एसी कोच बी-3 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कोचों में सवार यात्री अचानक हुए हादसे से सकते में आ गए। हादसे में किसी की अभी मौत की खबर नहीं है।


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इस घटना में करीब 13 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केवल 3 यात्री घायल हुए हैं। इसमें दो की चोट सामान्य है जबकि एक यात्री गंभीर तौर पर घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू हो गया, सभी घायलों को निजी अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे के बाद से आप और डाउन लाइन पर रेल आवागमन ठप हो गया। 


साथ ही कानपुर के अलावा इलाहाबाद से दुर्घटना राहत ट्रेन और वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मौके पर रवाना कर दी गई। घटना की खबर के बाद शहर पुलिस अलर्ट हो गई। एसपी ग्रामीण कई थानों की फोर्स के साथ हादसा स्थल पर पहुंच गए। कई एंबुलेंस भिजवाई गईं। वहीं, घायल यात्रियों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हैलट में भी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं कर दी गईं। स्ट्रेचर के वार्ड ब्वॉय तैनात कर दिए गए।   हादसे के चलते कानपुर में हमसफर और शिव गंगा समेत तीन ट्रेनें खड़ी हैं। इसके अलावा इलाहाबद जोन में करीब 32 ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई हैं। 

रेलले ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं: 1072, 9454403738, 9454401463, 9454401075, 9454400384 and 0512-23333111/112/113. रेलवे की ओर से कहा गया है कि अनेक ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है साथ ही अनेक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से उन्हें सुबह 5.45 बजे विशेष रेलगाड़ी से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Web Title: coaches of poorva express plying derailed near rooma village in kanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे