लाइव न्यूज़ :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का आज उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2019 10:27 IST

नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो उद्घाटन (Noida - Greater Noida Aqua Line Metro Inauguration): नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत आने वाली ये मेट्रो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी। इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे। सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे।

नोएडा, 25 जनवरीःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए करीब डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इनमें पांच कंपनी पीएसी से लेकर लगभग एक हजार पुलिसकर्मी आसपास के जनपद के होंगे। सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा प्लान को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है।

सीएम योगी का कार्यक्रम

लखनऊ के लॉ माटीर्नियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से वह नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे। हेलीपैड से वह एक न्यूज चैनल के दफ्तर जाएंगे। फिर सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

एक्वा लाइन से किन इलाकों को सहूलियत

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत आने वाली ये मेट्रो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी। इस मेट्रो रेल लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे। एक्वा लाइन मेट्रो इन 21 स्टेशनों से होकर गुजरेगी- नोएडा सेक्टर-50, 51, 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क 2, परी चौक, अल्फा 1, डेल्टा 1, GNIDA ऑफिस और डिपो मेट्रो स्टेशन।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जनपद के पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त पांच कंपनी पीएसी व पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे। इनमें 5 एएसपी, 15 सीओ, तीन दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और 450 सिपाही हैं। वहीं 220 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती 25 जनवरी की सुबह से होगी। वहीं मुख्यमंत्री सुरक्षा का स्पेशल दस्ता भी 24 जनवरी को नोएडा आएगा। इनमें कुल बीस लोग होंगे। इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं।

पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी