UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मामलों के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये बड़े निर्देश

By मनाली रस्तोगी | Published: April 18, 2020 01:41 PM2020-04-18T13:41:07+5:302020-04-18T13:41:07+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

CM Yogi instructed officers to solve the problems of workers amid Coronavirus Lockdown | UP Ki Taja Khabar: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मामलों के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये बड़े निर्देश

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsलखनऊ में कोरोना वायरस के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठकयूपी सरकार के अनुसार 24 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए की राहत राशि का भुगतान हो चुका है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

वहीं, इस मामले में यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था। यूपी सरकार के अनुसार इस निर्देश के बाद राज्य की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका। साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को 1000 रुपए की राहत राशि का भुगतान हो चुका है। मुख्यमंत्री ने बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के निर्देश दिया। 

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (17 अप्रैल) को लोक भवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि किसी के पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले। 

इसके साथ ही, सीएम योगी ने अधिकारियों को लॉकडाउन के बीच आमजन की सुरक्षा व सुविधा का यथोचित ध्यान रखने के निर्देश भी दिए थे। स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में निवासरत एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे।

Web Title: CM Yogi instructed officers to solve the problems of workers amid Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे