अयोध्या में सीएम योगी के बोल, राम मंदिर निर्माण का सपना करीब आ गया
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 15, 2018 04:38 IST2018-08-15T04:38:49+5:302018-08-15T04:38:49+5:30
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक और दिगम्बर अखाड़ा के महंत रामचंद्र दास परमहंस महाराज के राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का समय अब करीब आ गया है।

अयोध्या में सीएम योगी के बोल, राम मंदिर निर्माण का सपना करीब आ गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक और दिगम्बर अखाड़ा के महंत रामचंद्र दास परमहंस महाराज के राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होने का समय अब करीब आ गया है। योगी ने ये भी कहा कि हम इस सपने को पूरा तरने के लिए प्रण और अपने प्राण दोनों लगाएंगें। वह यहां श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन के महानायक महंत रामचंद्र दास परमहंस की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने राम मंदिर बनने की बात कही है।
इतना ही नहीं योगी ने कहा कि परमहंस जी से उनका और गोरक्षपीठ, गोरखपुर का पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के लिए दिया जाने वाला योगदान कभी नहीं भूला जा सकता है। वह आध्यात्म की प्रेरणा थे और राम मंदिर के लिए हमेशा लड़े।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज लाने के लिए सरकार के साथ आम नागरिकों को भी मिल कर काम करना होगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि हर किसी को आतंकवाद, भेदभाव और अभाव से मुक्त राज्य के निर्माण का संकल्प लेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लि सरकार स्वच्छ और सुंदर स्वरूप देने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।
साथ ही योगी ने बताया कि सरकार ने रामनगरी की को बेहत करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। यहां के नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस दौरान जिस तरह राम मंदिर बनने की बात उन्होंने कही है उससे विपक्ष एक बार फिर से विफर सकता है। ये तो खैर देखना होगा कि अब योगी अपनने कार्यकाल में मंदिर बनावा पाते हैं कि नहीं।