कोरोना की तीसरी लरह से पहले एक्शन मोड में सीएम योगी, यूपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान किया लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2021 12:30 IST2021-08-10T12:18:14+5:302021-08-10T12:30:21+5:30

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है. 

CM Yogi in action mode before Corona's third wave, launched National Health Volunteer campaign in UP | कोरोना की तीसरी लरह से पहले एक्शन मोड में सीएम योगी, यूपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान किया लॉन्च

कोरोना की तीसरी लरह से पहले एक्शन मोड में सीएम योगी, यूपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान किया लॉन्च

कोरोना वायरस दुनिया अब धीरे-धीरे उबर रही है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका अब भी जताई जा रही है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यानाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस में हेल्थ वर्क्स  के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन किया है. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है. 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और देश के अंदर 2 लाख राजस्व गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया है.  ये भी सुनिश्चित किया है कि हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे. 


बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टीकाकरण और टेस्ट में दूसरे प्रदेशों से अव्वल है. उत्तर प्रदेश में अब तक प्रदेश में 06 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. जबकि अब तक 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है तो वहीं  इसका पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी रहा.  अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा हाथरस, पीलीभीत और प्रतापगढ़ में कोविड का एक भी एक सामने नहीं आया है.

Web Title: CM Yogi in action mode before Corona's third wave, launched National Health Volunteer campaign in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे