यूपी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के लिए लीज पर दी 317.855 एकड़ भूमि, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा लीज एग्रीमेंट
By अनिल शर्मा | Updated: April 7, 2022 13:19 IST2022-04-07T12:58:48+5:302022-04-07T13:19:26+5:30
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगले वर्ष तक हम देश को 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे। जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।

यूपी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट के लिए लीज पर दी 317.855 एकड़ भूमि, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा लीज एग्रीमेंट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अयोध्य एयरपोर्ट के लिए खरीदी गई 317.855 एकड़ भूमि गुरुवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दे दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अयोध्या एयरपोर्ट लैंड लीज एग्रीमेंट सौंप दिया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले वर्ष तक देश को 5 एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे।
गौरतलब है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसके विकास कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दी गई। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य लीज एग्रीमेंट का निष्पादन हुआ।
योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आकार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस हवाई पट्टी को बडे़ विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में यहां A321और दूसरे चरण में कोड-E B777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।
लखनऊ: अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की लीज पर दिए जाने हेतु नागरिक उड्डयन विभाग, उ.प्र. एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य लीज एग्रीमेंट का निष्पादन हुआ। pic.twitter.com/wLIFglutg4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
वायुसेना के साथ जुड़नेवाला सबसे बड़ा राज्य होगा उत्तर प्रदेशः योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगले वर्ष तक हम देश को 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे। जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, उन्हें क्रियाशील करने के बाद 19 एयरपोर्ट के साथ उ.प्र. देश का वायुसेवा के साथ जुड़ने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा।
यूपी सीएम ने आगे कहा कि देश के अंदर विगत 5 वर्ष में बेहतरीन वायु सेवा की कनेक्टिविटी के लिए किसी राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें से उत्तर प्रदेश एक है। ये प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है।