कोरोना वायरस पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों पर रोक
By निखिल वर्मा | Updated: April 25, 2020 12:58 IST2020-04-25T12:49:18+5:302020-04-25T12:58:50+5:30
कोरोना वारयस के मद्देनजर भारत में 3 मई 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन है. केंद्र सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन से छूटें दे रही हैं. लेकिन हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीें मिलेगी.

लोकमत फाइल फोटो
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि 30 जून तक सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा होने पर रोक लगाई जाई। आगे का निर्णय स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,621 हो गये। संक्रमण के मामले हैं 57 जिलों से आये हैं। अब तक करीब 206 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 25 लोगों की मौत हुई है।
Chief Minister has directed officers that no public gathering be allowed till 30th June. Further decision will be taken depending on the situation: Office of CM Yogi Adityanath #COVID19pic.twitter.com/1zF4tw9dLE
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2020
देश में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 775 हो गई और संक्रमितों की संख्या 24,506 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी कोरोना वायरस का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 18,668 है जबकि 5,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। संक्रमित लोगों की कुल संख्या में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। शुक्रवार शाम से लेकर अब तक 52 लोगों की मौत हुई है।
अब तक कुल 775 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे अधिक 301 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 127, मध्य प्रदेश में 92, दिल्ली में 53, आंध्र प्रदेश में 29, राजस्थान में 27 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 25 लोगों की, तमिलनाडु में 22 जबकि कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 18-18 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में अभी तक 17 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से पांच लोगों ने जान गंवाई जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों ने जान गंवाई। बिहार में दो लोगों की मौत हुई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।