कुंभ में कैबिनेट बैठक करने के बाद सीएम योगी ने की कई बड़ी घोषणाएं, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 29, 2019 01:42 PM2019-01-29T13:42:26+5:302019-01-29T15:11:29+5:30

सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस के निर्माण में कुल 6000 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी। पश्चिमी यूपी से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे 600 किलोमीटर की दूरी तक रहेगा।  

CM Yogi adityanath cabinet in kumbh announced ganga expressway prayagraj | कुंभ में कैबिनेट बैठक करने के बाद सीएम योगी ने की कई बड़ी घोषणाएं, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे

कुंभ में कैबिनेट बैठक करने के बाद सीएम योगी ने की कई बड़ी घोषणाएं, मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज के तट पर चल रहे कुंभ मेले में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक की।  इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस के निर्माण में कुल 6000 हजार करोड़ रुपये की लागत होगी। पश्चिमी यूपी से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे 600 किलोमीटर की दूरी तक रहेगा।  

मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, "उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए मंत्रिमंडल ने गंगा एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक सहमति दी है।" 

उन्होंने बताया, "यह एक्सप्रेसवे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज आएगा। यह एक्सप्रेसवे जब बनेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। यह लगभग 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा।" 

मुख्यमंत्री ने बताया, "इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 6,556 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। फोर लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इस पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है।" उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे से प्रयागराज का पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा।

इससे पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने 'भाषा' को बताया कि 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में कुंभ मेला स्थल के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी। यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे आरंभ होगी । बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी कुंभ के पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे।

स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। अवस्थी के अनुसार यह सभी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक पूरे हो जायेंगे ।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

 

English summary :
CM Yogi Adityanath cabinet Meeting in kumbh: The Yogi Adityanath Government of Uttar Pradesh held a cabinet meeting on Tuesday in the Kumbh Mela and announced big projects Chief Minister Yogi has announced to create the world's largest expressway. CM Yogi said that the cost of construction of Ganga Express will be Rs. 6000 thousand crore. From western UP to Prayagraj, the Ganga Express will be 600 kilometers long.


Web Title: CM Yogi adityanath cabinet in kumbh announced ganga expressway prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे