CM योगी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना, कहा- यह 'अंगूर खट्टे हैं' का मामला है

By भाषा | Published: July 1, 2019 05:47 AM2019-07-01T05:47:03+5:302019-07-01T05:47:03+5:30

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रियंका की पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गये इसलिये दिल्ली, इटली या इंग्लैंड मे बैठकर सुर्खियों में रहने के लिये वह कुछ न कुछ टिप्पणी तो करेंगी ही।

CM yogi adityanath attacks on priyanka gandhi over she raised questions on law and order | CM योगी ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना, कहा- यह 'अंगूर खट्टे हैं' का मामला है

File Photo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि यह 'अंगूर खट्टे हैं' का मामला है। योगी ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रियंका पर तंज कसते हुए कहा , ‘‘कांग्रेस नेता कानून व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर ट्वीट करके मेरी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं लेकिन दरअसल यह मामला ‘अंगूर खट्टे हैं’ का है।

उन्होंने कहा कि प्रियंका की पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गये इसलिये दिल्ली, इटली या इंग्लैंड मे बैठकर सुर्खियों में रहने के लिये वह कुछ न कुछ टिप्पणी तो करेंगी ही। गौरतलब है कि प्रियंका ने शनिवार को प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए कहा था कि आए दिन आपराधिक वारदात हो रही हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। क्या सरकार ने अपराधियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है?

योगी ने दावा किया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश की कानून व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अच्छी कानून व्यवस्था के चलते हमारा प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य बना है और यहां भारी मात्रा में निवेश हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को प्रतिमाह उद्यमियों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का मुस्तैदी से समाधान करने के निर्देश दिये हैं। निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कदम उठाये हैं। अब किसी भी निवेशक को लखनऊ आने की जरूरत नहीं है। निवेशक अपनी सम्पूर्ण जानकारी आनलाइन देकर लाभ उठा सकता है।

योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद प्रशासनिक सक्रियता को निरन्तर बनाए रखने के लिए वह लगातार मंडलों का दौरा कर रहे हैं। बेहतर शासन के लिये जिला प्रशासन को और चुस्त और दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है। सरकार की मंशा है कि हर हाल में किसानों के गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान हो। सरकार ने पिछले दो वर्ष में लगभग 70 हजार करोड़ रुपये के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराया है, जो अपने आप में एक उपलब्धि है।

Web Title: CM yogi adityanath attacks on priyanka gandhi over she raised questions on law and order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे