कर्नाटक में CM येदियुरप्पा ने किया कैबिनेट का विस्तार, सीएन अश्वत नारायण, गोविंद एम करजोल सहित इन 17 विधायकों ने ली शपथ

By स्वाति सिंह | Updated: August 20, 2019 12:00 IST2019-08-20T11:01:39+5:302019-08-20T12:00:59+5:30

बीस दिनों तक एक सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री 20 अगस्त को उसका विस्तार करने के लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मंजूरी हासिल कर पाए। 

CM Yeddyurappa expanded cabinet in Karnataka, 17 MLAs sworn in including CN Ashwat Narayan, Govind M Karjol | कर्नाटक में CM येदियुरप्पा ने किया कैबिनेट का विस्तार, सीएन अश्वत नारायण, गोविंद एम करजोल सहित इन 17 विधायकों ने ली शपथ

राज्यपाल वजूभाई वाला मंगलवार को साढ़े दस बजे राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Highlightsयेदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद बी. एस. येदियुरप्पा ने पहली बार मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और 17 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया।

येदियुरप्पा के 26 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके मंत्रिमंडल का यह पहला विस्तार है। उन्होंने 29 जुलाई को विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था।

वजूभाई वाला ने राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्रियों में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, दो पूर्व उप मुख्यमंत्री के. एस. ईश्वरप्पा, आर. अशोक, निर्दलीय विधायक एच. नागेश और लक्ष्मण सावदी (जो विधानसभा या परिषद के सदस्य नहीं हैं) और विधान पार्षद कोटा श्रीनिवास पुजारी शामिल हैं।

इनके अलावा, गोविंद एम. करजोल, अश्वथ नारायण सी. एन, बी. श्रीरामुलु, एस. सुरेश कुमार, वी. सोमन्ना, सी. टी. रवि, बासवराज बोम्मई, जे. सी. मधु स्वामी, सी. सी. पाटिल, प्रभु चौहान और शशिकला जोले अन्नासाहेब ने शपथ ली।

शशिकला जोले अन्नासाहेब मंत्रिमंडल में शामिल की गई इकलौती महिला हैं। कर्नाटक में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 34 मंत्री ही हो सकते हैं। राज्यपाल वजूभाई वाला मंगलवार को साढ़े दस बजे राजभवन में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बीस दिनों तक एक सदस्यीय मंत्रिमंडल के साथ सरकार चलाने के बाद मुख्यमंत्री 20 अगस्त को उसका विस्तार करने के लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मंजूरी हासिल कर पाए।

येदियुरप्पा मंत्रिमंडल की लिस्ट में शामिल नाम-

-गोविंद करजोल
-अश्वत नारायण
-लक्ष्मण संगप्पा सावदी
-केएस ईश्वरप्पा
-आर अशोका
-जगदीश शेट्टार
-बी श्रीरामुलु
-एस सुरेश कुमार
-वी सोमन्ना
-सीटी रवि
-बासवराज बोम्मई
-कोटा श्रीनिवास पुजारी
-जेसी मधु स्वामी
-चंद्रकांतगौड़ा चन्नप्पागौड़ा पाटिल
-एच नागेश
-प्रभु चौहान
-जोले शशिकला अन्नासाहेब

Web Title: CM Yeddyurappa expanded cabinet in Karnataka, 17 MLAs sworn in including CN Ashwat Narayan, Govind M Karjol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे