सीएम शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में एक सितम्बर से हर गरीब को मिलेगा एक रुपये किलो गेहूं, चावल और नमक

By भाषा | Updated: August 20, 2020 05:46 IST2020-08-20T05:46:39+5:302020-08-20T05:46:39+5:30

चौहान ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे और नवीन हितग्राही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। 

CM Shivraj said, Every poor will get one rupee kg wheat, rice and salt in Madhya Pradesh from September 1 | सीएम शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में एक सितम्बर से हर गरीब को मिलेगा एक रुपये किलो गेहूं, चावल और नमक

फाइल फोटो

Highlights शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा है कि जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था।उन्होंने कहा कि अब एक सितम्बर से उन्हें एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। 

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा है कि जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, अब एक सितम्बर से उन्हें एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। 

चौहान ने मंत्रालय से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नए हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘ प्रदेश के जिन गरीबों को अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, अब एक सितम्बर से उन्हें आयोडाईज्ड नमक मिलेगा। यह राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत दिया जाएगा और उन्हें प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को नवंबर तक पांच किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन और प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर दिया जाएगा। 

चौहान ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे और नवीन हितग्राही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। 

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके। 

Web Title: CM Shivraj said, Every poor will get one rupee kg wheat, rice and salt in Madhya Pradesh from September 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे