ऑफिस जा रहे गोवा सीएम सावंत जाम में फंसे, सुरक्षा में तैनात वाहन कर्मियों से जाम हटाने में मदद करने को कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 14:10 IST2019-08-29T14:10:08+5:302019-08-29T14:10:08+5:30

पणजी जा रहे सावंत ने सुरक्षा के लिए उनके साथ चल रहे दो वाहनों में से एक को उसी स्थल पर छोड़ दिया और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे तभी उस जगह से जाएं, तब यातायात सुचारू हो जाए।

CM Sawant asked vehicle personnel under his protection to help him clear the jam | ऑफिस जा रहे गोवा सीएम सावंत जाम में फंसे, सुरक्षा में तैनात वाहन कर्मियों से जाम हटाने में मदद करने को कहा

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात वाहन में सवार कर्मियों से कहा कि वे सड़क पर लगा जाम हटाने में यातायात पुलिस की मदद करें।

Highlightsमुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सावंत उत्तरी गोवा के संखालिम गांव में अपने आवास से पणजी जा रहे थे तभी सुबह साढ़े नौ बजे वह जाम में फंस गए।पुराने गोवा के निकट एक ट्रक-ट्राली के हादसे का शिकार होने के कारण यातायात बाधित हो गया था।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को उनकी सुरक्षा में तैनात वाहन में मौजूद कर्मियों से उत्तरी गोवा जिले को पणजी से जोड़ने वाली एक सड़क से जाम हटाने में मदद करने को कहा।

इस जाम में उनका वाहन कुछ देर के लिए फंस गया था। पणजी जा रहे सावंत ने सुरक्षा के लिए उनके साथ चल रहे दो वाहनों में से एक को उसी स्थल पर छोड़ दिया और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे तभी उस जगह से जाएं, तब यातायात सुचारू हो जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सावंत उत्तरी गोवा के संखालिम गांव में अपने आवास से पणजी जा रहे थे तभी सुबह साढ़े नौ बजे वह जाम में फंस गए। पुराने गोवा के निकट एक ट्रक-ट्राली के हादसे का शिकार होने के कारण यातायात बाधित हो गया था जिसके कारण कार्यालय जाने वाले कई लोग वहां फंस गए थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात वाहन में सवार कर्मियों से कहा कि वे सड़क पर लगा जाम हटाने में यातायात पुलिस की मदद करें। उन्होंने अपना एक वाहन भी वहां छोड़ दिया और कर्मियों को यातायात सामान्य हो जाने तक वहां से नहीं जाने का निर्देश दिया।’’ इसके करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो गया।

Web Title: CM Sawant asked vehicle personnel under his protection to help him clear the jam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे