JDU नेता केसी त्यागी के बयान को सीएम नीतीश कुमार ने किया सिरे से खारिज, कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, सब फालतू बाते हैं

By एस पी सिन्हा | Published: October 31, 2019 11:04 PM2019-10-31T23:04:19+5:302019-10-31T23:05:19+5:30

बुधवार को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केसी त्यागी ने ही इस बात को सामने रखा था कि अगर उचित प्रतिनिधित्व दिया गया तो जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है. 

CM Nitish Kumar rejects JDU leader KC Tyagi S statement, say everyone is talking waste | JDU नेता केसी त्यागी के बयान को सीएम नीतीश कुमार ने किया सिरे से खारिज, कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, सब फालतू बाते हैं

JDU नेता केसी त्यागी के बयान को सीएम नीतीश कुमार ने किया सिरे से खारिज, कहा- ऐसी कोई बात नहीं है, सब फालतू बाते हैं

Highlightsइस तरह से दोनों नेताओं के परस्पर विरोधी बयान पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की संभावना है.  सीएम नीतीश कुमार ने इससे इनकार किया है तो सारी अटकलें और कयासबाजियां खत्म हो गई हैं.

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी के द्वारा जदयू के केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने के बयान पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है और मंत्रिपरिषद में शामिल होने की बात फालतू है. 

यहां बता दें कि बुधवार को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केसी त्यागी ने ही इस बात को सामने रखा था कि अगर उचित प्रतिनिधित्व दिया गया तो जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है. 

लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि ''ऐसी कोई बात नहीं'' है. ये सब फालतू बाते हैं. इस तरह से दोनों नेताओं के परस्पर विरोधी बयान पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की संभावना है. 

यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के समय उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए ऐलान किया था की जनता दल यूनाइटेड मंत्रिपरिषद में कभी शामिल नहीं होगी. लेकिन अब जबकि सीएम नीतीश कुमार ने इससे इनकार किया है तो सारी अटकलें और कयासबाजियां खत्म हो गई हैं.

Web Title: CM Nitish Kumar rejects JDU leader KC Tyagi S statement, say everyone is talking waste

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे