लाइव न्यूज़ :

सीएम नीतीश कुमार को झटका, जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह 3 जुलाई को राजद में होंगे शामिल, मंत्री लेसी सिंह को गोपालगंज भेजा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2021 20:17 IST

बिहार का राजनीति में सियासी भूचाल हो रहा है. भाजपा और जदयू के नेता राजद में शामिल हो रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में कुछ नया होने वाला है.

Open in App
ठळक मुद्देबरौली के देवापुर में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह पहुंचीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलने के लिए पटना से बुलाने के लिए भेजा है.भाजपा प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे.

पटनाः लोजपा में हुई टूट के बाद बिहार की राजनीति में अभी भी उथल-पुथल जारी है. जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ 3 जुलाई को राजद में शामिल होने की घोषणा की.

इसके बाद सियासी भूचाल आ गया है. मंजित सिंह ने दो दिन पहले ही तेजस्वी यादव से पटना आवास पर आकर मुलाकात की थी. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली से पटना लौटते ही मंजीत को रोकने के लिए जदयू की पूरी टीम उतर चुकी है. पूर्व विधायक के मंजीत सिंह को मनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री लेसी सिंह को गोपालगंज भेज दिया.

मंत्री और पूर्व मंत्रियों की फौज गोपालगंज भेज दी

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां मनजीत सिंह को हर कीमत पर राजद में जाने से रोकना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की राय उनसे जुदा है. आरसीपी सिंह अब मंजीत सिंह को अपनी पार्टी का नेता मानने से इनकार कर रहे हैं. बावजूद इसके नीतीश कुमार ने उन्हें मनाने के लिए मंत्री और पूर्व मंत्रियों की फौज गोपालगंज भेज दी है.

मंजीत के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया

आज बरौली के देवापुर में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह पहुंचीं. उनके अलावा पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक मंजीत सिंह के करीबी व रिश्तेदार राणा रणधीर सिंह भी उन्हें मनाने के लिए पहुंचे. लेकिन वहां पर के मंत्री लेसी सिंह ने जैसे ही मंजीत सिंह को पटना चलकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का आग्रह किया, मंजीत के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

नीतीश कुमार ने मिलने के लिए पटना से बुलाने के लिए भेजा

समर्थकों ने मंजीत सिंह को जदयू में वापस लौट जाने से मना किया. वहीं, खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मंजीत सिंह का नाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिता पुत्र जैसा है. वे पहले भी जदयू में थे और आज भी जदयू में हैं. मंत्री ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलने के लिए पटना से बुलाने के लिए भेजा है.

प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे

वहीं, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने भी कहा कि मंजीत सिंह अपने भाई हैं और पार्टी से कोई उनकी उपेक्षा नहीं हुई है बल्कि वे गोपालगंज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. यहां बता दें गोपलगंज जिले के बैकुंठपुर से पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू की सदस्यता छोड़ दी थी और वे भाजपा प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे.

आरसीपी सिंह ने कहा है कि मनजीत सिंह उनकी पार्टी के विधायक थे

लेकिन उन्हें हार मिली थी. हालांकि उनको मिले 40,000 वोटों के कारण यहां से भाजपा उम्मीदवार की भी हार हो गई थी और सीट राजद के खाते में चली गई थी. इसबीच, मनजीत सिंह के प्रकरण को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा है कि मनजीत सिंह उनकी पार्टी के विधायक थे. लेकिन बीते चुनाव के समय वह पार्टी छोड़कर चले गए थे.

उन्होंने विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और ऐसे में वह उनके ऊपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. मनजीत सिंह चाहे जहां कहीं भी जाएं, वह अपना भविष्य खुद तय कर सकते हैं. आरसीपी ने कहा कि मनजीत सिंह आज उनकी पार्टी में नहीं है लिहाजा पार्टी छोड़कर जाने का सवाल पैदा नहीं होता.

मंजीत सिंह और रालोसपा से चुनाव लडे़ महेश्वर सिंह शामिल

उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह हो या कोई हर कोई अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए राजनीति की राह चुनता है. अगर वह कहीं जा रहे हैं तो यह उनका अपना फैसला है. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि मंजीत सिंह के पिता और खुद मंजीत सिंह के उन लोगों से करीबी रिश्ते रहे हैं.

खुद नीतीश कुमार और मैं उनके घर पर जा चुके हैं. ऐसे में फैसला उन्हें लेना है. बता दें कि दो पूर्व विधायकों ने राजद का दामन थामने का ऐलान किया है. इनमें पिछला विधानसभा चुनाव जदयू से टिकट ना मिलने पर बागी के रूप में निर्दलीय लड़ने वाले पूर्व विधायक मंजीत सिंह और रालोसपा से चुनाव लडे़ महेश्वर सिंह शामिल हैं. 

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमारजेडीयूभारतीय जनता पार्टीआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की

भारतSanjay Saraogi: कौन हैं संजय सरावगी, जो बीजेपी की बिहार यूनिट के नए अध्यक्ष बने हैं?

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद पीके क्या जाएंगे कांग्रेस के शरण में? प्रियंका गांधी के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात!

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

भारतमुंबई नगर निगम चुनावः उद्धव ठाकरे को झटका, भाजपा में शामिल तेजस्वी घोसालकर, BMC चुनाव में हारेंगे पूर्व सीएम?, मंत्री संजय शिरसाट ने कहा

भारततमिलनाडु-असम विधानसभा चुनाव 2026ः पीयूष गोयल-बैजयंत पांडा प्रभारी और अर्जुन राम मेघवाल, मुरलीधर मोहोल, सुनील कुमार शर्मा और दर्शना बेन जरदोश सह-प्रभारी नियुक्त