पाकिस्तान की गोलाबारी में सूबेदार की मृत्यु पर सीएम ने शोक जताया
By भाषा | Updated: November 27, 2020 17:46 IST2020-11-27T17:46:28+5:302020-11-27T17:46:28+5:30

पाकिस्तान की गोलाबारी में सूबेदार की मृत्यु पर सीएम ने शोक जताया
देहरादून, 27 नवंबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में बृहस्पतिवार को मारे गए उत्तराखंड निवासी सूबेदार की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है।
मुख्यमंत्री रावत ने शुक्रवार को जारी शोक संदेश में 16 गढवाल राइफल में सूबेदार स्वतंत्र सिंह की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
दिवंगत सूबेदार उत्तराखंड के पौडी गढवाल जिले के ग्राम ओड़ियारी के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।