Loksabha Election:2024 में CM मोहन का टास्क, बिहार-UP में RJD-सपा को देंगे टक्कर

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 11, 2024 10:57 AM2024-01-11T10:57:03+5:302024-01-11T10:59:08+5:30

मध्य प्रदेश में सत्ता की कमान संभालने वाले सीएम मोहन यादव अब बिहार और यूपी का रुख करेंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश में राजद और समाजवादी पार्टी को सीएम मोहन यादव टक्कर देंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोहन यादव की ताजपोशी के पीछे जो संकेत दिए थे उस मिशन पर मोहन यादव निकालने की तैयारी में है।

CM Mohan's task in 2024, will give competition to RJD-SP in Bihar-UP | Loksabha Election:2024 में CM मोहन का टास्क, बिहार-UP में RJD-सपा को देंगे टक्कर

Loksabha Election:2024 में CM मोहन का टास्क, बिहार-UP में RJD-सपा को देंगे टक्कर

Highlightsसीएम मोहन यादव को पार्टी का संदेश, बिहार का करेंगे दौरा18 जनवरी को बिहार में होगा मोहन का दौराबिहार की यादव कम्युनिटी को साधने का बीजेपी का मोहन प्लान

सीएम मोहन यादव का बिहार दौरे के क्या मायने

मध्य प्रदेश की राजनीति में शिवराज की जगह मोहनराज लाने की वजह.. यादव कम्युनिटी के एक बड़े चेहरे को आगे लाना था। इसके संकेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक मीडिया इंटरव्यू में दिए थे जेपी नड्डा ने आज तक को दिए गए इंटरव्यू में कहा था की मोहन यादव को मध्य प्रदेश में सत्तासीन करने के पीछे एक बड़ी वजह बिहार और उत्तर प्रदेश में यादव समाज कम्युनिटी को बड़ा संदेश देना है। साथ ही ओबीसी चेहरे को आगे लाकर मध्य प्रदेश समेत बिहार और उत्तर प्रदेश के ओबीसी वोट बैंक को साधना भी है। जेपी नड्डा के इसी फार्मूले पर अब  मोहन यादव खरा उतरने की कोशिश करते नजर आएंगे। सीएम मोहन यादव 18 जनवरी को बिहार दौरे पर जा रहे हैं जहां यादव जाति का बड़ा वोट बैंक है। बिहार में आरजेडी और जेडीयू गठबंधन वाली सरकार है । बिहार में यादव जाति का वोट बैंक आरजेडी जेडीयू के पक्ष में वोट करता है लेकिन बीजेपी इस बड़े वोट बैंक को अपनी तरफ मोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के चेहरे को आगे करने की तैयारी में है।

 लोकसभा चुनाव में यूपी बिहार का बड़ा चेहरा होंगे मोहन यादव

 दरअसल बिहार में यादवों के बड़े नेता लालू यादव हैं । जबकि यूपी में अखिलेश यादव यादवों का बड़ा चेहरा है इन दलों को यादव कम्युनिटी की पार्टी भी कहा जाता है और यही कारण है कि भाजपा ने अब यादवों के साथ ओबीसी वोट को साधने के लिए मोहन यादव पर बड़ा दाव खेल है और अब इसकी शुरुआत मोहन यादव 18 जनवरी से करने की तैयारी में है जहां उनका पहला बिहार दौरा होगा। पार्टी मोहन यादव के बिहार में इंपैक्ट को परखेगी और उसके बाद यूपी में भी मोहन यादव पार्टी के स्टार प्रचारक बनकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आएंगे।

Web Title: CM Mohan's task in 2024, will give competition to RJD-SP in Bihar-UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे