MP CM: सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने आज दिल्ली में मोदी शाह से मुलाकात की,मंत्रिमंडल की चर्चा तेज

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 22, 2023 01:47 PM2023-12-22T13:47:30+5:302023-12-22T13:49:36+5:30

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयास जल्द खत्म होने के आसार है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुर्सी संभालने के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

CM, Mohan Yadav met Modi Shah in Delhi today, cabinet discussion intensifies | MP CM: सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने आज दिल्ली में मोदी शाह से मुलाकात की,मंत्रिमंडल की चर्चा तेज

MP CM: सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने आज दिल्ली में मोदी शाह से मुलाकात की,मंत्रिमंडल की चर्चा तेज

Highlightsमोदी-शाह से सीएम मोहन की मुलाकातमध्यप्रदेश में सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन पर दी जानकारीमोहन मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें हुई तेज

मोदी शाह से सीएम मोहन की दिल्ली में मुलाकात

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुर्सी संभालने के बाद आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मुलाकात में शामिल रहे। मोहन यादव के पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर आने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार अटकलें तेज हो गई हैं।

मोहन मंत्रिमंडल के विस्तार जल्द 

 दरअसल पीएम मोदी के साथ सीएम मोहन की जो तस्वीर आई है उसमें मोहन यादव हाथ में कागज लिए है। पीएम मोदी को राज्य सरकार की क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि अपने नए मंत्रिमंडल को लेकर भी मोहन यादव ने मोदी शाह से लंबी चर्चा की है। लोकसभा चुनाव से पहले कैसा होगा मोहन यादव का मंत्रिमंडल इसको लेकर सीएम मोहन ने केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा की है। मोहन यादव ने एक दिन पहले मध्य प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज देकर भी उनका मन टटोलने का काम किया है। मोहन यादव आज शाम को भोपाल लौटेंगे और संभावना है कि उसके बाद नए मंत्रिमंडल को लेकर कोई तारीख सामने आए। लेकिन यह टाइम माना जा रहा है कि मोदी शाह से मोहन यादव की मुलाकात में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई चर्चा का असर जल्द दिखाई देगा।

Web Title: CM, Mohan Yadav met Modi Shah in Delhi today, cabinet discussion intensifies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे