भाजपा पर सीएम ममता का हमला, कहा- ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज’

By भाषा | Updated: February 4, 2020 18:51 IST2020-02-04T18:51:39+5:302020-02-04T18:51:39+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज’ कहा। ‘महाभारत’ में दुर्योधन का भाई दुशासन था, जबकि मोहम्मद बिन तुगलक 1325-1351 तक दिल्ली का सुल्तान था। उसे इतिहास में अटपटे फैसलों के लिए जाना जाता है।

CM Mamta's attack on BJP, said- 'Party of Dushasans' and 'Descendants of Mohammed bin Tughlaq' | भाजपा पर सीएम ममता का हमला, कहा- ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज’

उन्होंने देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की।

Highlightsतृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह इसे ‘किसी भी तरह’ से रोकेंगी। बनर्जी ने कहा, “ एनपीआर, एनआरसी और सीएए काले जादू की तरह हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महाभारत’ और भारत के इतिहास के जरिए अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा पर मंगलवार को ज़ोरदार हमला बोला और देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की।

बनर्जी ने भाजपा को ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज’ कहा। ‘महाभारत’ में दुर्योधन का भाई दुशासन था, जबकि मोहम्मद बिन तुगलक 1325-1351 तक दिल्ली का सुल्तान था। उसे इतिहास में अटपटे फैसलों के लिए जाना जाता है।

भाजपा पर देश में जबरन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह इसे ‘किसी भी तरह’ से रोकेंगी। वह भाजपा की कटु आलोचक हैं।

नादिया जिले के रणाघाट में एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, “ एनपीआर, एनआरसी और सीएए काले जादू की तरह हैं। उन्होंने देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की। मुख्यमंत्री ने कहा, “ हम (टीएससी) भाजपा की तरह दुशासनों की पार्टी नहीं है। वे मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज हैं और लोगों को उनसे देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए।”

देशव्यापी एनआरसी को लेकर अपना विरोध जारी रखते हुए बनर्जी ने हैरानी से पूछा कि क्या केंद्र की भाजपा सरकार उन्हें देश से बाहर फेंक देगी, क्योंकि उनके पास उनकी मां का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आश्वासन के बावजूद प्रस्तावित एनआरसी की दहशत से राज्य में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: CM Mamta's attack on BJP, said- 'Party of Dushasans' and 'Descendants of Mohammed bin Tughlaq'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे