सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी, दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल LNJP में सोमवार को नहीं हुई एक भी मौत
By अनुराग आनंद | Updated: July 28, 2020 17:34 IST2020-07-28T17:34:51+5:302020-07-28T17:34:51+5:30
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एलएनजेपी में सोमवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज 42 हजार से अधिक सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली व आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों के साथ एक अच्छी खबर साझा की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एलएनजेपी में सोमवार को एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। यही नहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले भी एक हजार से कम सामने आ रहे हैं।
जिस एलएनजेपी अस्पताल में कुछ दिन पहले तक हर रोज करीब दर्जन भर लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही थी, अब वहां एक दिन में एक भी कोरोना संक्रमण से मौत नहीं होने की खबर निश्चित तौर पर एक अच्छी खबर है।
No death in our biggest #COVID hospital LNJP yesterday, tweets Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/LoHkOxtGWM
— ANI (@ANI) July 28, 2020
अरविंद केजरीवाल ने लोगों को चेताया भी और साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा-
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति चेताया है। उन्होंने दिल्ली वासियों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण कब बढ़ जाए, सका कुछ पता नहीं है।
ऐसे में सभी लोग सावधानी जरूर बरतें। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जून में कोरोना के कारण स्थिति खराब हो गई थी, लेकिन हम लोगों ने हार नहीं मानी।
बैठक कर उस पर योजना बनाई। विशेषज्ञों से बात की और सभी लोगों का सहयोग लिया। इसी वजह से दिल्ली में हालात सुधरे।
दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है
मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों की मेहनत, सूझबूझ और सावधानी की वजह से पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। आज कोरोना नियंत्रण के दिल्ली मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। एक तरफ जहां देश-दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार गिरावट आ रही है।