"मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं", बजरंग दल बैन मुद्दे पर बोले सीएम भूपेश बघेल

By आजाद खान | Published: May 3, 2023 03:00 PM2023-05-03T15:00:14+5:302023-05-03T15:23:45+5:30

कर्नाटक में बजरंग दल के बैन वाले मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी राज्य में भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश कर रही है। इस पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था।

CM Bhupesh Baghel on karnataka Bajrang Dal ban issue said Modi ji very expert in giving dialogues pakistan bihar | "मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं", बजरंग दल बैन मुद्दे पर बोले सीएम भूपेश बघेल

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबजरंग दल बैन मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि "मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं..पाकिस्तान में हुई चीज को बिहार का बताते हैं।"यही नहीं सीएम बघेल ने यह भी कहा है कि बजरंग बली के नाम पर बजरंग दल गुंडागर्दी करता है।

रायपुर:कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर यह कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो जाति एवं धर्म के आधार पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों पर कार्रवाई की जाएगी और इन पर बैन भी लग सकता है। कांग्रेस के इस एलान को लेकर काफी हंगामा हुआ है जिसका जिक्र पीएम मोदी ने भी किया है।

ऐसे में पीएम मोदी के बयान का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि उनकी पार्टी ने केवल यह कहा है कि कर्नाटक में बजरंग दल जैसे संगठन पर बैन लगाया जा सकता है। उनका कहना था कि पार्टी ने बजरंग बलि के बारे में कुछ भी नहीं बोली है बल्कि बजरंग दल जैसे संगठन के बारे में कहा है। 

क्या बोले सीएम भूपेश बघेल 

रायपुर में बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को फेंकने में बहुत माहिर बताते हुए उन पर हमला किया है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने वाले वादे पर बोलते हुए पार्टी पर यह आरोप लगाया था कि वह भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश कर रही है। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया था। 

अब सीएम भूपेश बघेल ने भी इस बोला है और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि "मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं...जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।" 

बजरंग दल बैन वाले मुद्दे पर पीएम मोदी ने क्या कहा था

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने के लिए सोमवार को मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल पर निशाना साधा था। उन्होंने इसे भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश करने का कांग्रेस का प्रयास करार दिया था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद कर किया और अब वह ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को ताले में बंद करना चाहती है। 

प्रधानमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा था कि ‘‘प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, उसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए। क्या ध्रुव सक्सेना जिस दल का है उसकी तुलना हमारे आराध्य बजरंग बली से करेंगे? आप बजरंग दल से हनुमान जी की तुलना कर रहे हैं। मोदी जी आपकी पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2017 में कहा था कि बजरंग दल के लोग आईएसआई से प्रमाणित हैं। आप सिंधिया जी को एक बार फोन कर लीजिए।’’ 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: CM Bhupesh Baghel on karnataka Bajrang Dal ban issue said Modi ji very expert in giving dialogues pakistan bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे