आगामी राजस्थान बजट पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- युवाओं और महिलाओं की उम्मीदों को करेंगे पूरा

By भाषा | Published: February 8, 2020 04:33 PM2020-02-08T16:33:56+5:302020-02-08T16:33:56+5:30

CM Ashok Gehlot should speak on Rajasthan budget, says will fulfill the expectations of youth and women | आगामी राजस्थान बजट पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा- युवाओं और महिलाओं की उम्मीदों को करेंगे पूरा

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आगामी बजट में भी युवाओं व महिलाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी। गहलोत ने कहा, ‘‘युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, पेशेवर व विद्यार्थी राज्य के विकास की अहम कड़ी हैं। उनकी क्षमताओं का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित हो इसके लिए बजट में आवश्यक प्रावधान होना जरूरी है।

इसी सोच के साथ हमने पिछले बजट में भी आपके सुझावों को स्थान दिया था और आगामी बजट भी आपकी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप बने इसके लिए उनके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे।’’ गहलोत शुक्रवार यहां युवा, खिलाड़ियों, महिलाओं, पेशेवरों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवाओं में भरपूर प्रतिभा मौजूद है और वे अपनी योग्यता के दम पर राज्य के विकास में भागीदार बनें। गहलोत ने कहा, ‘‘सरकार उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहित करेगी और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाएगी।’’

बैठक में खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों तथा मेधावी विद्यार्थियों ने पहली बार राज्य खेलों के आयोजन तथा नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में खेलों के प्रति बच्चों एवं युवाओं का रूझान बढे़गा।

बैठक में शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, खेल सहित अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल व मुख्य सचिव डी बी गुप्ता भी उपस्थित थे।

Web Title: CM Ashok Gehlot should speak on Rajasthan budget, says will fulfill the expectations of youth and women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे