कोरोना वायरसः राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा- पधारो म्हारे देस, लेकिन...

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: May 6, 2020 20:37 IST2020-05-06T20:37:35+5:302020-05-06T20:37:35+5:30

सीएम गहलोत राजस्थान के श्रमिकों को प्रदेश लाने पर फोकस हैं और इस संबंध में लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को अन्तरराज्यीय आवागमन के लिए अनुमति दी है जो लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंस गए हैं.

CM Ashok Gehlot focused on bringing workers of Rajasthan | कोरोना वायरसः राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा- पधारो म्हारे देस, लेकिन...

राजस्थान कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आना अभी जारी है, बुधवार सवेरे ही 35 नए मामले सामने आए हैं.

Highlightsराजस्थान में संक्रमण की डबलिंग रेट भी 16 दिन हैराजस्थान आने वाले ऐसे लोगों को 14 दिन के लिए आवश्यक रूप से क्वारेंटाइन में रहना होगा.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विदेश से देश आने वाले लोगों के लिए केन्द्र सरकार के निर्णय के साथ हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह बेहतर होगा कि भारत सरकार विदेश से केवल उन्हीं लोगों को हवाई यात्रा की अनुमति दे जिनका कोविड टेस्ट नेगेटिव हो, क्योंकि हमारे देश में यह संक्रमण विदेश से आए संक्रमित लोगों के कारण ही फैला है.

प्रदेश ने कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है और काफी नुकसान भी उठाया है. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की वृद्धि दर 21 अप्रैल से 5 मई के बीच के दो सप्ताह के दौरान स्थिर रही है, यह अच्छा संकेत है. राजस्थान में संक्रमण की डबलिंग रेट भी 16 दिन है, जो राष्ट्रीय औसत 12 दिन से कम है, लेकिन हमें लगातार सतर्क रहने, सामूहिक प्रयासों से संक्रमण रोकने की जरूरत है.

सीएम गहलोत राजस्थान के श्रमिकों को प्रदेश लाने पर फोकस हैं और इस संबंध में लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. उनका कहना है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को अन्तरराज्यीय आवागमन के लिए अनुमति दी है जो लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. राजस्थान आने वाले ऐसे लोगों को 14 दिन के लिए आवश्यक रूप से क्वारेंटाइन में रहना होगा.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आना अभी जारी है, बुधवार सवेरे ही 35 नए मामले सामने आए हैं. इसके सहित राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा तीन हजार पार हो गया है, जबकि इनमें से 90 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

Web Title: CM Ashok Gehlot focused on bringing workers of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे