कोविड रोधी टीके की तीसरी खुराक के प्रभाव पर क्लिनिकल परीक्षण अभी जारी है : केंद्र

By भाषा | Updated: August 26, 2021 23:10 IST2021-08-26T23:10:09+5:302021-08-26T23:10:09+5:30

Clinical trials on the effectiveness of the third dose of anti-Covid vaccine are still on: Center | कोविड रोधी टीके की तीसरी खुराक के प्रभाव पर क्लिनिकल परीक्षण अभी जारी है : केंद्र

कोविड रोधी टीके की तीसरी खुराक के प्रभाव पर क्लिनिकल परीक्षण अभी जारी है : केंद्र

केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को केरल उच्च न्यायालय से कहा कि कोविड रोधी टीके की तीसरी खुराक देने के प्रभाव का पता लगाने के लिए क्लिनिकल परीक्षण चल रहा हैं जिसमें अभी कुछ महीने और लगेंगे। केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त किसी टीके की तीसरी खुराक के लिए एक व्यक्ति की ओर से दाखिल याचिका का विरोध किया।सऊदी अरब में वेल्डर का काम करनेवाले एक व्यक्ति ने अदालत का रुख कर टीके की तीसरी खुराक दिए जाने का अनुरोध किया क्योंकि उसने कोवैक्सीन की दो खुराक ली हैं जो खाड़ी देश में मान्य नहीं है और इसलिए उसकी नौकरी जा सकती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त टीके के बिना वह वहां नहीं जा सकता।केंद्र सरकार ने न्यायामूर्ति पी बी सुरेश कुमार को बताया कि इसका एक मात्र तात्कालिक उपाय यह है कि व्यक्ति को क्लिनिकल परीक्षण के परिणाम का इंतजार करना होगा। इसने कहा कि कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह एक ऐसा निकाय है जो टीकाकरण की नीति तय करता है और यह अब भी टीके की तीसरी खुराक देने के प्रभाव पर विचार कर रहा है। केंद्र ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता एक अन्य टीके की तीसरी खुराक की मांग कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप टीकों का मिश्रण हो जाएगा और इसे यहां किसी विशेषज्ञ निकाय ने मंजूरी नहीं दी है। दूसरी तरफ अदालत ने केंद्र से पूछा कि याचिकाकर्ता को आजीविका बचाने के लिए उसके अपने जोखिम पर टीके की तीसरी खुराक लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा सकती है। अदालत ने कहा कि चूंकि केंद्र उसे नौकरी देने या उसकी ओर से सऊदी अरब सरकार के साथ बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है और तीसरी खुराक के लिए क्लिनिकल परीक्षण का परिणाम अभी नहीं आया है तो ऐसे में याचिकाकर्ता बगैर नौकरी के कैसे गुजारा करेगा । इसने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कहा कि वह विचार करेगी और अपना फैसला सुनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clinical trials on the effectiveness of the third dose of anti-Covid vaccine are still on: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kerala High Court