पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

By भाषा | Updated: June 2, 2021 22:29 IST2021-06-02T22:29:54+5:302021-06-02T22:29:54+5:30

Clinical trial of Bharat Biotech's Vaccine Covaccine on children begins in Patna AIIMS | पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू

पटना, 02 जून पटना स्थित एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और अबतक तीन बच्चों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है ।

पटना-एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि 12 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण मंगलवार से शुरू किया गया और कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं ।

संजीव ने बताया कि अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का परीक्षण किया जाना है। जिनमें से करीब सौ बच्चों (वॉलंटियर) ने अबतक रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित तीन बच्चों पर कल ट्रायल किया गया ।

उन्होंने बताया दूसरे चरण में बच्चों पर वैक्सीन का कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं दिखने पर तीसरे चरण के तहत टीके की खुराक दी जाएगी और उसके प्रभावी पाए जाने पर टीके को अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Clinical trial of Bharat Biotech's Vaccine Covaccine on children begins in Patna AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे