"स्वच्छता और स्वास्थ्य की सजगता", सामाजिक अभियान और आदत बन गई: नकवी
By भाषा | Updated: September 18, 2021 16:52 IST2021-09-18T16:52:21+5:302021-09-18T16:52:21+5:30

"स्वच्छता और स्वास्थ्य की सजगता", सामाजिक अभियान और आदत बन गई: नकवी
नयी दिल्ली, 18 सितंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि "स्वच्छता और स्वास्थ्य की सजगता" अब सामाजिक अभियान और आदत बन गई है।
उत्तर प्रदेश के रामपुर में "पोषण अभियान" कार्यक्रम में नकवी ने यह भी कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानवता की इस मूलभूत जरूरत को प्राथमिकता दी, इसीलिए "स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत" का अभियान एक जन आंदोलन बन गया है।
यहां जारी बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा, ‘‘आज हम ड्रोन टेक्नोलॉजी भी विकसित कर रहे हैं तो उसका भी इस्तेमाल "हेल्थ के लिए हो रहा है, हमले के लिए नहीं "। "पोषण अभियान", दफ्तरों और दीवारों से निकल कर लोगों के घर-आंगन का हिस्सा बन गया है। आज लोग, पोषण के महत्व और जरूरत को समझ रहे हैं, स्वीकार कर परिवार को तंदुरुस्त बना रहे हैं।’’
नकवी ने कहा, ‘‘हमारे लिए चिंता और शर्म की बात है कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी कुपोषण से समाज प्रभावित हो। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य और स्वच्छता को कुपोषण मुक्त समाज बनाने के लिए प्राथमिकता दी है।’’
नकवी ने कहा कि आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है और अभी तक रिकॉर्ड लगभग 80 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।